उत्तराखण्ड पुलिस : हीरो नहीं बनने का.. हेलमेट हमेशा पहनने का !
Pen Point, Dehradun : उत्तराखण्ड पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की खास अंदाज में अपील की है। जिसके लिये पुलिस ने भारत और इंग्लेंड के बीच हुए रांची टेस्ट मैच की एक वीडियो फुटेज का सहारा लिया है। इस फुटेज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिली मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान को हेलमेट पहनने की नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल रोहित के कहने पर ही सरफराज विकेट के नजदीक उस पोजीशन पर फील्डिंग के लिये बिना हेलमेट पहले खड़े हो गए थे। जिस पर रोहित ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, ओये हीरो नहीं बनने का, अंपायर कुमार धर्मसेना ने हस्तक्षेप करते हुए सरफराज से हेलमेट पहने को कहा. क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करते समय हेलमेट अनिवार्य है, इस दौरान कप्तान ने सरफराज को हेलमेट पहनने का इशारा करते हुए कहा कि ओये ज्यादा हीरो नहीं बनने का है इधर,,,रोहित शर्मा के बातचीत के मुंबइया लहजे और अंदाज के कारण यह फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल की हुई। अब उत्तराखंड पुलिस ने भी इसे अपने यातायात सुरक्षा से जोड़ते हुए इस्तेमाल किया है। उत्तराखंड पुलिस के ऑफिसियल पेज पर संदेश के साथ डाला गया यह वीडियो काफी देखा जा रहा है। पेज पर यह अभी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो बना हुआ है, जिसे 1 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। आप भी देखें ये वीडियो-