Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • तस्वीरों के जरिये देखिए : केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने लिया सिलक्यारा टनल साइट का जायजा !

तस्वीरों के जरिये देखिए : केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने लिया सिलक्यारा टनल साइट का जायजा !

PEN POINT, UTTARKASHI : उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल दुर्घटना का ज्याजा लेने केन्द्रीय सड़क परिवन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह सिल्क्यारा बाद पहुंचे.इस मौके पर उनके साथ डीजीपी अशोक कुमार सहित कई एनी अफसर मौजूद रहे. यहाँ चल रहे राहत और बचाव ओपरेशन के बारे में वीके सिंह ने कहा कहा कि शुरुआती बचाव कार्य में ड्रिलिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा था, जिसके कारण कुछ हिस्सों में गड़बड़ी हुई, यही कारण है कि हमने इसे रोक दिया, क्योंकि इससे अधिक खतरनाक साबित हो सकता था। अब, एक नई मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इस कार्य को दो-तीन दिनों में सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इस सबके बावजूद यह समझना बेहद जरूरी हो जाता है कि “जल्द सफलता का राग अलापते हुए डीएम, सीएम से लेकर तमाम जिम्मेदार अफसरों की बात सुनते-सुनते आज करीब पांच दिन बीत गए हैं.

इस मौके पर तस्वीरों के जरिए जानिए, किस तरह उन्होंने घटना स्थल का ज्याजा लिया.

'Pen Point

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया .

'Pen Point

रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में मैप के जरिये जानकारी लेते केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह। इसके साथ ही उन्होंने हादसे की समीक्षा भी की।

'Pen Point

वीके सिंह ने सुरंग में जाकर घटना के बारे में बारीके से निरिक्षण किया, एनएचएआइ के अफसर उन्हें ब्रीफ करते रहे . 

'Pen Point

सुरंग में जिस जगह पर मलवे से सुरंग बाधित हुई है केन्द्रीय मंत्री वहां तक पहुंचे .

'Pen Point

जायजा लेने के बाद वीके सिंह ने बाहर आकर राज्य सरकार के अफसरों और एनएचएआई के अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिए. 

  'Pen Point

बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा कि “सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उनसे मेरी बात हुई है…हम सब तरह के विकल्प देख रहे हैं…रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होगा।”

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required