Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सिल्क्यारा टनल : एयर फ़ोर्स के विशेष जहाज से 25 टन की मशीन पहुँची चिन्यालीसौड़ !

सिल्क्यारा टनल : एयर फ़ोर्स के विशेष जहाज से 25 टन की मशीन पहुँची चिन्यालीसौड़ !

PEN POINT, DEHRADUN : एयरफोर्स के विशेष विमान से 25 टन भारी मशीन को लेकर के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर विमान लैंड कर चुका है. आस लगाई जा रही है कि यह मशीन टनल के मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी।

'Pen Point

एनएचएआई के एक अफसर ने बताया कि इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मीटर मलबा निकला जा सकेगा। कुछ देर में यह मशीन टनल के पास पहुँच जाएगी. जिसके बाद इसे इनस्टॉटॉल किया जाएगा. इस सब में कुल मिलाकर आभू करीब 10-12 घंटे का वक्त लग सकता है.इसके बाद इस मशीन के जरिए काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी।

'Pen Point

दावा किया जा रहा है कि इसके अलावा इस बचाव अभियान में अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद भी ली जा रही है। रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उस रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है, जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था. नॉर्वे की एनजीआई एजेंसी से भी संपर्क किया गया है, जिससे सुरंग के भीतर ऑपरेशन में विशेष सुझाव लिए जा सके भारतीय रेल, आरवीएनएल, राइट्स एवं इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required