Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • गुलमर्ग : नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड का जलवा, प्रियांशु और भारती ने झटके स्वर्ण

गुलमर्ग : नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड का जलवा, प्रियांशु और भारती ने झटके स्वर्ण

PEN POINT,गुलमर्ग/जोशीमठ : प्रतियोगिता में आज दो स्वर्ण एक रजत दो कांस्य पदकों के साथ चौथे दिन कुल 5 मेडल झटके उत्तराखंड के एथलीटों ने गुलमर्ग में मौजूद टीम उत्तराखंड के कोर्डिनेटर संतोष सिंह ने बताया कि अबतक गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड की स्की टीम 3 गोल्ड,3 सिल्वर, और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 8 पदक जीत चुकी है.

गुलमर्ग कश्मीर में हो रहे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण में आज प्रतियोगिता के चौथे दिन उत्तराखंड के जांबाज अल्पाईन स्कीयरों नें जम्मू कश्मीर,हिमाचल,के अनुभवी इंटरनेशल स्कियरों को कड़ी टक्कर देते हुए अल्पाईन स्लालम स्कीइंग रेस में दो स्वर्ण पदक सहित कुल 5 पदक उत्तराखंड की झोली में डाले,गुलमर्ग के कंडोरी स्लोप पर हुई अल्पाइन स्लालम रेस की गर्ल्स कैटेगिरी में उत्तराखंड की भारती भुजवांण ने गोल्ड,महक कवाण ने सिल्वर,भावना और मानसी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया वहीं ब्वॉयज केटेगिरी में प्रियांशु कवाण ने एक बार फिर उत्तराखंड को U16 केटेगिरी में स्लालम रेस का गोल्ड दिलाया.

'Pen Point

गुलमर्ग से जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड स्कीइंग टीम के कोर्डिनेटर संतोष कुंवर ने बताया कि आज उत्तराखंड के सभी एथलीटों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल झटके है,वहीं उत्तराखंड के प्रियांशु कवाण ने अबतक जाइंट स्लालम ओर स्लालम रेस दोनों में अपने वर्ग में बेहतर टाइमिंग के साथ दो गोल्ड मेडल हासिल किया है तो महक कवाण भी दो सिल्वर मेडल जीत चुकी है, वहीं भारती भुजवाण को अल्पाइन स्लालम स्कीइंग रेस में आज गोल्ड मिलने के बाद उनके पदकों की संख्या भी दो हो गई है.

कल प्रतियोगिता का अंतिम दिन है. उत्तराखंड टीम में अधिकाशं एथलीट जोशीमठ के है अपने एथलीटों के गुलमर्ग में बेहतर प्रदर्शन के बाद मेडल मिलने की खबर सुनते ही जोशीमठ ओर औली में जश्न का माहौल बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन के जनरल सेकेट्री प्रवीण कुमार शर्मा ने उत्तराखंड टीम को अबतक 8 मेडल मिलने पर खुशी जताई है. पूरी टीम उत्तराखंड को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजी है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required