विधायक भुवन कापड़ी लापता, पोस्टर चस्पा, कांग्रेसियों में गुस्सा!
PEN POINT KHATIMA :खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन चंद कापड़ी के लापता होने के पोस्टर लोगों चर्चा का विषय बन गए। बीती रात नगर में विभिन्न जगहों पर ये पोस्टर लगा दिए गए थे। सुबह लोगों ने इन्हें पढ़ा तो हर कोई हैरान रह गए। वहीं स्थानीय कांग्रेसियों का इन आपत्तिजनक पोस्टरों से पारा गरम हो गया। उन्होंने कोतवाली का घिराव कर आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन कर शिकायती पत्र सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में युवाओं की आवाज बन चुके भुवन कापड़ी से घबरा कर ऐसी हरकत की गई है।
बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ युवकों ने हेलमेट पहनकर नगर में लापता विधायक होने के पोस्टर लगाए। इसकी सूचना विधायक समर्थकों को लगी समर्थक भड़क गए और कोतवाली में विधायक की मां, पत्नी और समर्थक पहुंच गए कोतवाल का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही गुस्साए कांग्रेसियों ने कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया। इधर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बॉबी राठौर ने आरोप लगाया कि कुछ तथाकथित भाजपा के लोग क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी के पुतले जलाकर और अनाप-शनाप पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बनाने पर लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ क्षेत्रीय विधायक माननीय भुवन कापड़ी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं क्षेत्र की जनता जानती है कि विधायक हमारे बीच में ही रहते हैं और लोगों की समस्या समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुश करने की कवायत में कुछ तथाकथित लोग बयानबाजी कर पुतला फूंकने का कार्य जैसी घिनौनी हरकत कर रहे हैं उन्होंने कहां ऐसा इसलिए हो रहा है कि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों में खटीमा के साथ-साथ पूरे प्रदेश के युवाओं की बात को विधानसभा में पटल पर रखा जिसपर सरकार जागी ओर 60 नकल माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी लगातार सीबीआई की मांग कर रहे थे ताकि इन माफियाओं के पीछे जो सफेदपोश लोग हैं उनके चेहरे सामने आ सके और आज विधानसभा में वह यह सब रखने वाले हैं इसलिए उनको डिस्टर्ब करने के लिए रात में यह पोस्टर लगवाए गए हैं।