Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • विस्थापन के लिए ढाक गांव का चयन, स्थानीय ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

विस्थापन के लिए ढाक गांव का चयन, स्थानीय ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

पेन पॉइंट, गोपेश्वर : जोशीमठ में आपदा प्रभवितों के लिए टीसीपी तिरहा के पास उद्यान विभाग की भूमि और ढाक गांव के निकट केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूडकी के सहयोग से वन-बीएचके, टू-बीएचके व थ्री-बीएचके के प्रीफ्रेब्रिकेटेड शेल्टर बनाए जा रहे है। लेकिन ढाक के ग्रामीण इस विस्थापन का विरोध को सामने आने लगे हैं। ऐसे में प्रशासन और सरकार के लिए एक और परेशानी कड़ी हो सकती है।

बता दें कि पीपल कोटी सेमल डाला के बाद अब जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को ढाक गांव के समीप विस्थापित करने की खबर के बाद ढाक गांव के ग्रामीणों ने भी विरोध जताना शुरू कर दिया है। प्रशासन की टीम के आने की खबर से पहले ही यहां ग्रामीण महिलाएं पहुंच गई और महिलाओं ने जमकर विरोध जताया नाराज ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी को दी गई जमीन के बदले वादा किया गया था कि हमारी जल जंगल जमीन सहित स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित ख्याल रखा जाने के लिए यहां खाली जमीन का समुचित उपयोग होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि वैसे भी ढाक गांव को दोनों और से खतरा बना हुआ है। लोगों का साफतौर पर कहना है कि अगर ये हालत हमारे गांव के होंगे, तो हम कहां जाएंगे, लिहाजा हम हमारे गाँव में बाहरी लोगों का विस्थापन बर्दास्त नहीं करेंगे।

'Pen Point

इधर जोशीमठ में आपदा प्रभवितों के लिए टीसीपी तिरहा के पास उद्यान विभाग की भूमि और ढाक गांव के निकट केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूडकी के सहयोग से वन-बीएचके, टू-बीएचके व थ्री-बीएचके के प्रीफ्रेब्रिकेटेड शेल्टर बनाए जा रहे है। उद्यान विभाग की भूमि पर बन रहे प्री फैब एक दो दिन में तैयार हो जाएंगे। वही ढाक गांव में भूमि चयन होने के बाद भूमि समतलीकरण, बिजली, पानी, सीवर आदि की व्यवस्था हेतु कार्यवाही आरंभ हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों के लिए बनाए जा रहे प्री फैब निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्री फैब निर्माण कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कही पर कोई समस्या हो तो तत्काल संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को प्री फैब निर्माण स्थलों पर विद्युत व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अला दिया, सहायक अभियंता एलपी भट्ट, सीपीडब्लूडी के इंजीनियर आशीष कपूर आदि उपस्थित है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required