PEN POINT, DEHRADUN: उत्तराखंडी फिल्मों और वीडियो अल्वमों में काम करने वाली जानीमानी अभिनेत्री गीता उनियाल का लम्बी बीमारी के बाद बीती मंगलवार की रात को निधन हो गया. गीता पिछले कई वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक ज्यादा तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही जिंदगी ने उनका साथ छोड़ दिया. गीता अपने पति और एक दस वर्षीय बेटा और करीब चार साल की एक बेटी को पीछे छोड़ गयी हैं. यह जानकारी लोक कलाकार और गायक पंकज राज ने दी है.
पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने अपने फेसबुक के जरिए गीता उनियाल की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजिल दी है. उन्होंने लिखा कि गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी। राणा ने गीता उनियाल के निधन को उत्तराखंड की संस्कृति के लिए बड़ी क्षति बताया है।
दिवंगत गीता उनियाल के फेसबुक पर 15 जनवरी को आखिरी पोस्ट किया गया है. जिस दिन उनका जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसको और उत्तराखण्ड के संस्कृति कर्मियों की तरफ से दी गई शुभकामनाओं पर उन्होंने धन्यवाद देते हुए अपने स्वास्थ्य खाराब होने के कारण होने वाली परेशानी भी बयां की है. इस पोस्ट में उनके साथ उनके पति विकास उनियाल सेल्फी के साथ उनके साथ नजर आ रहे हैं. गीता उनियाल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि … सब का दिल से धन्यवाद मेरे जन्मदिन पर कॉमेंट्स और पोस्ट के द्वारा भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला।सब का अलग अलग रिप्लाई करना मेरे लिए मुस्किल है।पिछले एक साल से बीमारी से लड़ रही हूं और बीमारी से लड़ने की ताकत भी आप सब से ही मिल रही है,,,,,जब ईश्वर का आशीर्वाद मेरे साथ है और आप सब की दुवाएं तो कोई भी मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएगा ये मेरा विश्वास है।।।।।
miss you all
ये प्यार हमेशा यू ही बनाए रखे,,,jada khuch likh nahi paaungi
पंकज राज ने बताया कि आज बुधवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहाँ बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और उत्तराखंड फिल्म, संगीत और संस्कृति से जुड़े हुए कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. सबने उनके पति और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया और दिवंगत गीता उनियाल को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि गीता उनियाल को उनके शानदार अभिनय और डांस परफोर्मेंस के लिए कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था.
गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने गीता उनियाल के निधन पर अपने सोशल मीडिया पेज पर शोक संवेदना व्यक्त की है. नेगी ने लिखा है कि “बहुत दुःखद समाचार” उत्तराखण्डी फिल्मो व एलबमों की बेहतरीन अभिनेत्री
Geeta Uniyal जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई, उत्तराखण्डी रंगमंच और संगीत जगत में गीता उनियाल जी का योगदान हमेशा यादगार रहेगा. भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें .ॐ शान्ति शान्ति शान्ति…
पन्नू गुसाईं ने पेन पॉइंट से बात करते हुए गीता उनियाल को याद करते हुए बताया कि हम लोगों ने करीब 15 साल तक एक साथ काम किया। गीता ने मेरी अपनी पहली अल्वम किसना में पहली बार मेरे साथ काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म धारी देवी थी। उत्तराखंड यंग सिने अवार्ड से उन्हें हाल ही में सम्मानित किया गया था। वह बेहद सरल और सुलझे हुए स्वभाव की इंसान थी। पन्नू गुसाईं ने बतया कि उन्होंने कई गाने और फिल्म और स्टेज प्रोग्राम एक साथ किए। वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त होने के साथ ही बेहद नेक दिल इंसान भी थी। उनकी कमी हमें हमेशा खलती रहेगी।