Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • अलविदा जिंदगी : उत्तराखण्ड की नामी अभिनेत्री गीता उनियाल की मौत से शोक की लहर

अलविदा जिंदगी : उत्तराखण्ड की नामी अभिनेत्री गीता उनियाल की मौत से शोक की लहर

PEN POINT, DEHRADUN: उत्तराखंडी फिल्मों और वीडियो अल्वमों में काम करने वाली जानीमानी अभिनेत्री गीता उनियाल का लम्बी बीमारी के बाद बीती मंगलवार की रात को  निधन हो गया. गीता  पिछले कई वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक ज्यादा तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही जिंदगी ने उनका साथ छोड़ दिया. गीता अपने पति और एक दस वर्षीय बेटा और करीब चार साल की एक बेटी को पीछे छोड़ गयी हैं. यह जानकारी लोक कलाकार और गायक पंकज राज ने दी है.

पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने अपने फेसबुक के जरिए गीता उनियाल की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें  श्रद्धांजिल दी है. उन्होंने लिखा कि गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी। राणा ने गीता उनियाल के  निधन को उत्तराखंड की संस्कृति के लिए बड़ी क्षति बताया है।

दिवंगत गीता उनियाल के फेसबुक पर 15 जनवरी को आखिरी पोस्ट किया गया है. जिस दिन उनका जन्मदिन था. जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसको और उत्तराखण्ड के संस्कृति कर्मियों की तरफ से दी गई शुभकामनाओं पर उन्होंने  धन्यवाद देते हुए अपने स्वास्थ्य खाराब होने के कारण होने वाली परेशानी भी बयां की है. इस पोस्ट में उनके साथ उनके पति विकास उनियाल सेल्फी के साथ उनके साथ नजर आ रहे हैं. गीता उनियाल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि … सब का दिल से धन्यवाद मेरे जन्मदिन पर कॉमेंट्स और पोस्ट के द्वारा भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला।सब का अलग अलग रिप्लाई करना मेरे लिए मुस्किल है।पिछले एक साल से बीमारी से लड़ रही हूं और बीमारी से लड़ने की ताकत भी आप सब से ही मिल रही है,,,,,जब ईश्वर का आशीर्वाद मेरे साथ है और आप सब की दुवाएं तो कोई भी मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएगा ये मेरा विश्वास है।।।।।
miss you all
ये प्यार हमेशा यू ही बनाए रखे,,,jada khuch likh nahi paaungi
'Pen Point
पंकज राज ने बताया कि आज बुधवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहाँ बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और उत्तराखंड फिल्म, संगीत और संस्कृति से जुड़े हुए कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. सबने उनके पति और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया और दिवंगत गीता उनियाल को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि गीता उनियाल को उनके शानदार अभिनय और डांस परफोर्मेंस के लिए कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था.
'Pen Point

'Pen Point

पहाड़ी फिल्मों के प्नेरसिद्ध अभिनेता पन्नू गुसाईं ने अपनी फेसबुक पोस्ट में गीता उनियाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है ..दोस्तों बड़े दुखक साथ कहना पड़ रहा है कि  हमारे उत्तराखंड की एक बहुत ही टैलेंटेड व मिलनसार प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता नेगी उनियाल जी अब हमारे बीच नहीं रही 🙏😢भगवान उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे 😢😢

ॐ शांति. …….😢😢😢😢🙏🙏🙏🙏
पन्नू गुसाईं ने पेन पॉइंट से बात करते हुए गीता उनियाल को याद करते हुए बताया कि हम लोगों ने करीब 15 साल तक एक साथ काम किया। गीता ने मेरी अपनी पहली अल्वम किसना में पहली बार मेरे साथ काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म धारी देवी थी। उत्तराखंड यंग सिने अवार्ड से उन्हें हाल ही में सम्मानित किया गया था। वह बेहद सरल और सुलझे हुए स्वभाव की इंसान थी। पन्नू गुसाईं ने बतया कि उन्होंने कई गाने और फिल्म और स्टेज प्रोग्राम एक साथ किए। वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त होने के साथ ही बेहद नेक दिल इंसान भी थी। उनकी कमी हमें हमेशा खलती रहेगी।
'Pen Point

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required