Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • पहलवान आज हरिद्वार में गंगा में बहाएंगे ओलंपिक मैडल

पहलवान आज हरिद्वार में गंगा में बहाएंगे ओलंपिक मैडल

– सांसद बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग को लेकर महीनों से धरना दे रहे ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों ने पुलिसिया बर्बरता के बाद लिया फैसला
– ओलंपिक मैडलों को गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे पदक विजेता खिलाड़ी

PEN POINT, DEHRADUN : शारीरिक शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लंबे समय से धरना दे रहे ओलंपिक मैडल विजेता पहलवान आज अपने ओलंपिक मैडल हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित कर देंगे। केंद्र सरकार के रवैये और बीते 28 मई को केंद्र सरकार के ईशारे पर बर्बरतापूर्व कार्रवाई के विरोध में पहलवानों ने मैडल गंगा नदी में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन शुरू करने का फैसला लिया है।

'Pen Point 'Pen Point 'Pen Point
ओलंपिक समेत कई विश्व प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर मैडल जीतने वाले पहलवान आज अपने मैडल गंगा नदी में बहा देंगे। कई महीनों से कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पदक विजेता पहलवानों ने आखिरकार अपनी उपलब्धियों को गंगा नदी को सौंपने का फैसला लिया है। कुश्ती से जुड़ी महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बाहुबली सांसद बृजभूषण पर यौन हिंसा, शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर बीते साल से धरना प्रदर्शन शुरू किया था। लेकिन, बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते महीने मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न समेत पोक्सो में मामला दर्ज किया लेकिन अब तक न बृजभूषण की गिरफ्तारी हुई न उनके खिलाफ केंद्र सरकार ने कोई कार्रवाई की। हां, उल्टे बृजभूषण सिंह ने इस दौरान पहलवानों के खिलाफ बयानबाजी देने के साथ ही धार्मिक संतों का मजमा जुटाकर पोक्सो कानून के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया।
बीते 28 मई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे तो जंतर मंतर पर लंबे समय से धरना दे रहे पहलवानों के साथ पुलिस ने बर्बरता की हद कर दी। साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट समेत कई पदक विजेता पहलवानों के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उस दौरान पुलिसिया कार्रवाई की जो तस्वीरे सामने आई थी उसके बाद कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके देश के खिलाड़ियों समेत विभिन्न क्षेत्र से जुड़े प्रसिद्ध लोगों ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की आलोचना की थी।
लेकिन, इन सबके बावजूद बृजभूषण सिंह की न तो अब तक गिरफ्तारी हुई न उनके खिलाफ उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई की। मंगलवार सुबह बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग व सख्त कार्रवाई को लेकर डटे पहलवान बजरंग पुनिया ने ऐलान किया कि धरना दे रहे सभी पहलवान अपने ओलंपिक मैडल के साथ ही अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीते मैडल हरिद्वार में आकर गंगा नदी में प्रवाहित कर देंगे। बजरंग पुलिया ने आंदोलनरत पहलवानों की तरफ से एक पत्र ट्वीट कर यह जानकारी दी। बजरंग पुनिया की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि वह राष्ट्रपति को भी सौंपना चाहते थे लेकिन अब तक पूरे मामले में धरनास्थल से कुछ दूरी पर बैठी राष्ट्रपति की ओर मामले का संज्ञान तक नहीं लिया गया जबकि देश का सम्मान बढ़ाने वाले पहलवानों पर हर दिन क्रूरता की जा रही है।

Video

 

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required