Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बड़कोट में युवा सीख रहे हेरिटेज गाईड बनने के गुर

बड़कोट में युवा सीख रहे हेरिटेज गाईड बनने के गुर

– मंगलवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया हेरिटेज गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
PEN POINT, BARKOT UTTARKASHI : बड़कोट में स्थानीय युवक युवतियां हेरिटेज गाइड बनने के गुर सीख रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे युवाओं से तेजी से बढ़ रहे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर ढूंढने से पहले पूरी तैयारी कर खुद को बेहतर बनाने की अपील की।

'Pen Point
मंगलवार को बड़कोट में पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल की ओर से हेरिटेज टूरिस्ट गाइड के दस दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट सभागार में शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर का यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने व प्रशिक्षण दे रही संस्था वीएपी टेक्नोलोजी के अवनीश पंवार की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे युवाओं को पुरातन स्थलों, प्राचीन मंदिरों, प्रचीन गांवों समेत उन समस्त हेरिटेज से जुड़ी चीजों के टूरिस्ट गाईड का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका पुरातन महत्व है। जिससे देश विदेश से पहुंचने वाले यात्रियों पर्यटकों को हेरिटेज टूरिज्म के लिए कुशल गाइड उपलब्ध हो सके और युवाओं को भी हेरिटेज टूरिज्म क्षेत्र में बेहद भविष्य बनाकर आजीविका का साधन उपलब्ध हो सके। इस मौके पर विधायक संजय डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन का क्षेत्र तेजी से फल फूल रहा है साथ ही अब देश विदेश से ऐसे पर्यटक भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं जो हमारे प्राचीन स्थलों को देखना चाहते हैं, उनके बारे में जानना चाहते हैं। उन्हांेने कहा कि उत्तराखंड में हजारों साल पुराने मंदिर समूहों के अलावा हमारे गांवों की बसावट समेत ऐसे कई प्राचीन स्थल है जो पर्यटकों की पहुंच से दूर है, ऐसे में यदि ऐसे कुशल टूरिस्ट गाइड बनकर सामने आएंगे जो प्राचीन स्थलों को पर्यटकों से जोड़ेंगे तो यह पर्यटन के नए आयाम खोलेगा।

'Pen Point
इस मौके पर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. जगदीश रस्तोगी, डॉ. डीपी गैरोला, देवेंद्र रावत, अंकित बिष्ट, प्रखर मिश्र, भवानी प्रसाद गौड़, विजय तिवारी, जगवीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर पर्यटन अपर निदेशक पूनम चंद ने भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से संवाद किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required