ऐपण : आर्ट के छात्र छात्राओं ने उकेरी डिवाइडर पर ऐपण कला
PEN POINT, DEHRADUN : 8 दिसंबर से देहरादून में होने जा रही 2 दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जरुरी सभी सुविधाए जुटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
देश विदेश के उद्योग पति मेहमान जब जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे तो उन्हें देवभूकी उत्तराखंड को नजदीक से जानने और समझने का मौका मिलेगा।
उत्तराखंड संस्कृति विभाग और एमडीडीए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर डोईवाला और देहरादून तक सभी दीवारों और सड़क के बीच बने डिवाइडर पर एपण को आर्ट को उकेरने का काम करवा रहा है। इस समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड के आर्ट कल्चर से अपनी ओर आकर्षित कर सके। यह जिम्मा खास तौर पर उत्तराखंड के ही आर्ट स्टूडेंट को सौंपा गया है।
बता दें कि इन दिनों देहरादून को इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए खूब संवारा जा रहा है। जगह जगह रंग रोगन से लेकर फूल पौधे लगाए जा रहे हैं।