Search for:

अल्मोड़ा फॉल्ट की वजह से बार-बार डोल रही धरती

– केंद्रीय मंत्री का जवाब, अल्मोड़ा फॉल्ट की सक्रियता की वजह से बढ़ रही है भूगर्भीय हलचल, इस फॉल्ट की सक्रियता की वजह से इस साल आए कई बार भूकंप
PEN POINT, DEHRADUN : उत्तराखंड हिमाचल की सीमा से लेकर पश्चिमी नेपाल तक फैले भूगर्भीय अल्मोड़ा फॉल्ट की वजह से इस साल उत्तराखंड समेत उत्तर भारत व नेपाल में धरती कई बार डोली। अल्मोड़ा फॉल्ट के सक्रिय होने के कारण इस साल इस पूरे हिस्से में रेकार्ड भूकंप के झटके महसूस हुए। इसमें से तो कुछ रिक्टेर स्केल पर 6 मेग्निट्यूड तक मापे गए।
सदन में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजूजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि उत्तराखंड समेत देश के अलग अलग हिस्सों में आए भूकंप के झटकों का कारण अल्मोड़ा फॉल्ट है। अल्मोड़ा फॉल्ट की सक्रियता की वजह से यह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

'Pen Point
हाल ही में 23 नवंबर को चमोली जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर यह झटका 2.3 मापा गया। जबकि, इससे पहले नेपाल समेत उत्तराखंड में रिक्टर स्केल पर 5 से 6 मेग्निट्यूड स्तर के भूकंप के झटके मापे गए। गुरूवार को सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजूजू ने बताया किया कि इस सक्रियता के कारण 24 जनवरी, 2023 (5.8 मेग्निट्यूड), 3 अक्टूबर, 2023 ( 6.2 मेग्निट्यूड ), और 3 नवंबर, 2023 ( 6.4 मेग्निट्यूड) को महत्वपूर्ण मुख्य झटके वाले भूकंप आए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन बड़े झटको के चलते पूरे साल भर भूंकप की आवृति में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। भूगर्भ में पश्चिमी नेपाल क्षेत्र के हिस्से में आए फॉल्ट को अल्मोड़ा फॉल्ट का नाम दिया गया है। इस साल की शुरूआत में भी यह फॉल्ट सक्रिय हो गया था जिस कारण भूगभर्गीय हलचलों के चलते भूकंप के झटकों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required