Search for:

ऐपण : आर्ट के छात्र छात्राओं ने उकेरी डिवाइडर पर ऐपण कला

PEN POINT, DEHRADUN : 8 दिसंबर से देहरादून में होने जा रही 2 दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जरुरी सभी सुविधाए जुटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

'Pen Point

देश विदेश के उद्योग पति मेहमान जब जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे तो उन्हें देवभूकी उत्तराखंड को नजदीक से जानने और समझने का मौका मिलेगा।

'Pen Point

उत्तराखंड संस्कृति विभाग और एमडीडीए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर डोईवाला और देहरादून तक सभी दीवारों और सड़क के बीच बने डिवाइडर पर एपण को आर्ट को उकेरने का काम करवा रहा है। इस समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड के आर्ट कल्चर से अपनी ओर आकर्षित कर सके। यह जिम्मा खास तौर पर उत्तराखंड के ही आर्ट स्टूडेंट को सौंपा गया है।

बता दें कि इन दिनों देहरादून को इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए खूब संवारा जा रहा है। जगह जगह रंग रोगन से लेकर फूल पौधे लगाए जा रहे हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required