Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सड़कों पर त्वरित न्याय प्रदान करते धामी कैबिनेट के मंत्री

सड़कों पर त्वरित न्याय प्रदान करते धामी कैबिनेट के मंत्री

– प्रेमचंद अग्रवाल के बाद अब गणेश जोशी के सामने युवक को पीटने का वीडियो वायरल
PEN POINT, DEHRADUN : लगता है कि त्वरित न्याय का नारा धामी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने गंभीरता से ले लिया है। सड़कों पर कभी खुद तो कभी अपने समर्थकों से लोगों को पिटवाने का काम शायद त्वरित न्याय की ही श्रेणी में आता हो। पहले प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क पर अपने स्टाफ के साथ एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं तो अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उनके सामने ही उनके साथी एक मानसिक रूप से कमजोर आदमी की सड़क पर धुलाई कर रहे हैं और मंत्री जी किनारे खड़े मौके पर हो रहे इस न्यायपूर्ण नजारे का लुत्फ ले रहे हैं।
बीते शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपनी विधानसभा क्षेत्र के डाकरा बाजार में जनसंपर्क कर रहे थे। व्यापारियों, आम जन से मेल मुलाकात हो रही थी तभी वहां एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर पहुंच गया। मानसिक रूप से कमजोर यह आदमी यूं ही दिन भर हाथ में डंडा लेकर लोगों को डरा रहा था तो लोग भी उसकी स्थिति को देखते हुए उस पर रहम खा रहे थे। लेकिन, ज्यों ही वह शख्स लाठी लेकर डराने की गरज से मंत्री जी के समीप पहुंचा तो मंत्री जी के इर्द गिर्द खड़े उनके ‘आदमियों’ ने मानसिक रूप से कमजोर उस व्यक्ति की पिटाई करना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लात घूंसों से उस अकेले व्यक्ति की पिटाई की जा रही है वह मार खाकर सड़क पर लेटा है उसके बावजूद उस पर मंत्री जी के लोगों के लात घूंसे चल रहे हैं वहीं मंत्री गणेश जोशी बगल में खड़े इस न्याय का मजा लूट रहे हैं।
इससे पहले बीते महीने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सड़क पर मामूली कहासुनी में ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति की अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी। वीडियो वायरल होने पर मामले ने खूब तूल पकड़ा था।
महीने भर के भीतर यह दूसरा मामला है जब धामी कैबिनेट के मंत्री किसी की पिटाई करते हुए वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो –

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required