Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • जंगलो की आग रोकने को लेकर डीएम ने की पंचायतों से अपील ….

जंगलो की आग रोकने को लेकर डीएम ने की पंचायतों से अपील ….

PEN POINT पौड़ी गढ़वाल : फेयर सीजन में जंगलों में आग की घटनाएं शुरू हो गयी हैं। कई जगहों पर वनाग्नि देखि जा सकती है। इस लिहाज से जहाँ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीँ डीएम पौड़ी ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। डीएम पौड़ी पुलिस, वन विभाग और प्रशासन मिलकर इस दिशा में उचित कदम उठाने को एक जुट और सूचनाओं के आदान प्रदान करने को लेकर कार्ययोजना बनाने में जुट गए हैं।

जिलाधिकारी ने वनाग्नि घटनाओं की रोकथाम हेतु डीएम पौड़ी डॉ0 आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ब्लाक स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बनायें रखें, जंगलों में आग लगने पर तत्काल कंट्रोल रूम में उसकी जानकारी दें।

'Pen Point

वनाग्नि की जानकारी कंट्रोल रूम में न देने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कोट का स्पष्टीकरण तलब किया। वनाग्नि घटनाओं की रोकथाम बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, वन विभाग, पुलिस व ब्लाक स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन वनाग्नि की रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को प्रस्तुत करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले लोेगों का पता चलता है तो तत्काल उसने विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में वनाग्नि की रोकथाम के लिए ग्रामीण स्तर पर लोगों के साथ बैठक करें। जिससे जंगलों में आग लगने पर वनों को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदार अधिकारी वनाग्नि जैसी घटनाओं के प्रति लापरवाही बरतेंगेेे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वन विभाग का एक कार्मिक आपदा प्रबंधन कंट्रोल में तैनात करने के निर्देश डीएफओ को दिये।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required