Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, सैम्पलिंग के बाद ही पता चलेगा आदमखोर है या नहीं

गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, सैम्पलिंग के बाद ही पता चलेगा आदमखोर है या नहीं

Pen Point, Pauri : श्रीनगर- खिर्सू क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीते दिनों यहाँ दो बड़ी घटनाओं को गुलदार अंजाम दे चुका है। जिसके चलते क्षेत्र में प्रशासन को शाम से सुबह तक कर्फ्यू जैसी घोषणा करनी पड़ी। वनविभाग ने यहाँ गुलदार को पकड़ने के लिए यहां गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। जिसमें से ग्लास हाउस मोहल्ले में एक मादा गुलदार शावक वन विभाग के पिंजड़े में बीती रात कैद हो गई है। हालाँकि यह वही गुलदार है जिसने यहाँ घटनाओं को अंजाम दिया था।

फिलहाल वन विभाग की टीम पकड़े गए गुलदार को नागदेव रेंज ले आई है। मादा गुलदार शावक आदमखोर है या नहीं इसका पता गुलदार की सैंपलिंग करवाने के बाद ही वन विभाग को लग पायेगा। दरअसल श्रीनगर ग्लास हाउस मोहल्ले में एक 4 वर्षीय मासूम को गुलदार ने मार डाला था, जिसके बाद से श्रीनगर में गुलदार की दहशत फैली है।

फिलहाल वन विभाग की टीम के पिंजड़े में मादा गुलदार शावक कैद हुई है लेकिन वन विभाग की गश्त अब भी जारी है डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया की गुलदार शावक आदमखोर है या नहीं इसका पता लगने तक वन विभाग टीम की गश्त और शिकारी दल गुलदार प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहेगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required