Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • दोपहर में सर्दी का सितम अंगीठी बनी सहारा, झरने-नौले सब हुए फ्रीज

दोपहर में सर्दी का सितम अंगीठी बनी सहारा, झरने-नौले सब हुए फ्रीज

PEN POINT, JOSHIMATH: उत्तराखंड के ऊंचाई वाली इलाकों में हो रही बर्फवारी से तापमान में भारी गिरावट आने से पहाड़ों में इन दिनों जबरदस्त शीत लहर चल रही है. ठंड से पैदा हुई ठिठुरन और सर्दी यहाँ लोगों पर सितम ढा रही है. खासकर आधी रात से सुबह तक तापमान माइनस से कई नीचे चला जा रहा है. इस वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में कोरी और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

'Pen Point

गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के सीमान्त जोशीमठ में भी सुबह और सूर्यास्त के बाद जबरदस्त शीतलहर चल रही है. यह पहाड़ी शहर इन दिनो शीतकालीन पर्यटन के लिहाज से टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में सुमार रहता है. बर्दिफवारी और जबर्दस्त ठण्ड से यहाँ दिन में गुनगुनी धूप पर भी कोई ख़ास तपिश नही महसूस नहीं हो पा रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों और व्यापारियों को इस ठण्ड से बचाने के लिए सरकार की तरफ से आदेश के तहत नगर क्षेत्र में दोपहर बाद व्यापारीयों और राहगीरों के साथ पर्यटकों को सर्दी से निजात देने के लिए नगर पालिका ने जगह जगह अलाव जलाकर राहत देने के इंतजाम किये हैं.

'Pen Point

यह जोशीमठ के मुख्य बाजार में दोपहर बाद सर्दी का सितम इस कदर बढ़ रहा कि कही कई व्यापारियों ने भी खुद ठिठुरन और सर्दी से बचने के लिए अंगीठी की व्यवस्था की हुई है. धौली गंगा घाटी के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में तो पेय जल श्रोत सहित प्राकृतिक जल श्रोत झरने,नाले, ठंड के कारण पूरी तरह जम चुके हैं.

'Pen Point

नीति घाटी के प्रसिद्ध छोटा अमरनाथ टिम्मर सेन महादेव में बर्फानी बाबा का सुंदर नजारा दिखाई दे रहा है,यहां बाबा बर्फानी के हिम शिवलिंग के पर्यटक दर्शन कर सकते हैं. ठंड इतनी है कि नीति घाटी के इस इलाके में कई झरने नाले बर्फ की सिल्लियों में तब्दील हो चुके हैं.

'Pen Point

हालांकि इन दिनों नीति घाटी के इन इलाकों से आबादी निचले इलाकों में शिफ्ट हो जाती है और सड़क पर कही कही जबरदस्त पाला गिरने से वाहनों को आने जानें में दिक्कत जरुर हो रही है, बावजूद इसके पर्यटक लगातार नीति घाटी और यहां के प्राकृतिक सुंदरता को निहारने पहुंच रहे हैं.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required