Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • देहरादून का रहने वाला है ISIS चीफ हारिस फारूकी, दस साल से नहीं लौटा देहरादून : एसएसपी

देहरादून का रहने वाला है ISIS चीफ हारिस फारूकी, दस साल से नहीं लौटा देहरादून : एसएसपी

Pen Point, Dehradun : भारत में आतंकी संगठन- इस्लामिक स्टेट इराक-सीरिया (ISIS) के चीफ हारिस फारूकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को धुबरी में यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। हारिस को आतंकी संगठन- इस्लामिक स्टेट इराक सीरिया (ISIS) की भारतीय यूनिट का प्रमुख बताया जा रहा है।

दहशतगर्दी के आरोपी की पहचान देहरादून के रहने वाले हारिस फारूकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते 10 वर्षों से वह देहरादून नही आया। उसके पिता भी फिलहाल फरार बताया जा रहा है जो की पेशे से हकीम हैं। ये दोनों भारत में आईएसआईएस के अत्यधिक प्रशिक्षित और प्रेरित सदस्य हैं। उन्होंने भारत में कई स्थानों पर भर्ती, आतंकी फंडिंग और आईईडी का उपयोग करके आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों के जरिए भारत में आईएसआईएस के उद्देश्य को आगे बढ़ाया था।

देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ दिल्ली , लखनऊ और अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं। “उन दोनों की पहचान सुनिश्चित कर ली गयी है। पुलिस ने बताया कि चकराता, देहरादून का हारिस फारूकी उर्फ ​​​​हरीश अजमल फारुखी भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है। उनके सहयोगी पानीपत के अनुराग सिंह उर्फ ​​रेहान ने इस्लाम धर्म अपना लिया, जबकि उनकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक हैं।

हारिस फारूकी की गिरफ्तारी के बाद अचानक देहरादून में रह रहे उनके पिता सुर्खी में आ गए हैं। एसएसपी ने आतंकी हरीश फारूकी मामले में कहा कि हारीश जब से अलीगढ़ यूनिवर्सिटी पढ़ने गया है। उसके बाद से ना तो घर वालों के टच में है नहीं देहरादून आया है। हालांकि पुलिस इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उनके घर वालों पर नजर बनाए हुए थी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required