Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार स्थगित

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार स्थगित

पेन पॉइंट : प्रदेश में जारी कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार आज फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसी विरोध के बीच असोसिएशन ने अपनी एक सूत्री मांग को लेकर विभागीय मंत्री सतपाल से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है। शासन के साथ वार्ता के बाद असोसिएशन की मांग को गंभीरता से देखते हुए फिलहाल कार्यबहिष्कार स्थगित कर दिया गया है।

गौतलब है कि प्रदेश भर के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बीते 12 दिनों से धरने पर अड़े हुए थे। दरअसल ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्मिक कार्यात्मक एकीकरण का विरोध कर रहा था । नतीजतन इस धरने की वजह से जनहित के कार्य लगातार प्रभावित हो रहे थे। इसके अलावा संगठन चाहता है कि राज्य सरकार ग्राम पंचायत विकास को जनहित में मूल विभाग पंचायती राज में रेखीय विभाग ग्राम्य विकास विभाग का पूर्ण एकीकरण किया जाए या पूर्व आदेश को सरकार निरस्त करे। प्रदेश भर में इस धरने से विकास खण्डों में तमाम जहित के कार्य प्रभावित हो रहे थे। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required