Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्‍तराखंड : तीन सिटिंग सांसदों को टिकट, दो पूर्व सीएम का नाम फाइनल नहीं

उत्‍तराखंड : तीन सिटिंग सांसदों को टिकट, दो पूर्व सीएम का नाम फाइनल नहीं

Pen Point, Dehradun : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं उत्‍तराखण्‍ड की तीन सीटों पर प्रत्‍याशियों का ऐलान भी कर दिया गया है। अल्‍मोड़ा से अजय टम्‍टा, नैनीताल यूएसनगर से अजय भट्ट और टिहरी संसदीय सीट पर माला राज्‍य लक्ष्‍मी शाह को उम्‍मीदवार बनाया गया है। जाहिर है कि तीनों सीटों पर सिटिंग सांसदों पर ही भाजपा ने भरोसा जताया है। टिहरी सीट पर माला राज्‍य लक्ष्‍मी शाह के टिकट को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी। वहीं नैनीताल और अल्‍मोड़ा सीट पर भी नए चेहरों के आने की चर्चा सियासी फिजाओं में तैर रही थी। लेकिन भाजपा हाईकमान ने तीनों के नाम रिपीट करते हुए इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया। जबकि पौड़ी और हरिद्वार सीट पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

दो पूर्व मुख्‍यमंत्रियों के नाम पहली लिस्‍ट में नहीं

माना जा रहा है कि पौड़ी और हरिद्वार सीट पर भाजपा पुराने चेहरों को लेकर आवश्‍वस्‍त नहीं है। यही वजह है कि पहली लिस्‍ट में दोनों ही संसदीय सीटों के उम्‍मीदवारों के नाम नहीं आ सके। ये भी दिलचस्‍प है कि दोनों ही सीटों पर राज्‍य के दो पूर्व सीएम वर्तमान में सांसद हैं। हरिद्वार से पूर्व रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी सीट से तीरथ सिंह रावत। दोनों ही नेता उत्‍तराखण्‍ड की सियासत के शिखर तक का सफर तय कर चुके हैं। यह भी संयोग ही है कि चढ़ती सीढि़यों से उतरने का तरीका भी दोनों का लगभग एक जैसा ही है। तीरथ सिंह रावत को महज चार महीने में मुख्‍यमंत्री पद छोड़ना पड़ा, वहीं रमेश पोखरियाल निशंक केंद्र सरकार में मानव संसाधन मंत्रालय में करीब ढाई साल ही रह सके।

ग्राफ में गिरावट

सम्‍मानजनक ओहदे हाथ से निकलने के बाद ही दोनों नेताओं के सियासी ग्राफ में गिरावट देखी गई है। राजनीतिक तौर पर सरकार और संगठन के कार्यक्रमों में भी दोनों की सक्रियता पहले की तुलना में कम हुई है। वहीं अपने संसदीय क्षेत्रों में लोगों के बीच लोकप्रियता का भी नुकसान हुआ है। उल्‍लेखनीय है कि भाजपा में टिकट मिलने के लिये संगठन की ओर से तय की गई कसौटी पर खरा उतरना जरूरी है। इसके लिये जमीनी सर्वे और सियासी सक्रियता समेत कई अन्‍य पहलुओं को गंभीरता से परखा जाता है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक हरिद्वार और पौड़ी सीट पर सिटिंग सांसदों का टिकट इसीलिये फाइनल नहीं हुआ है।

इन दोनों सीटों पर पार्टी के पास कई दिग्‍गज चेहरे हैं, जिनमें एक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी से दावेदार हैं। वहीं हरिद्वार से पूर्व काबिना मंत्री मदन कौशिक समेत संत समाज का प्रतिनिधित्‍व करने वाले स्‍वामी यतीश्‍वरानंद का भी नाम चर्चा में है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required