Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • वायरल फीवर की चपेट में आए बच्चों की हालत में सुधार

वायरल फीवर की चपेट में आए बच्चों की हालत में सुधार

पेन पॉइंट, स्याल्दे : अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल वल्मरा में वायरल बुखार की चपेट में आने से बीमार हुए 22 छात्रों के स्वास्थ्य और उनके गांवों की स्थिति की आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मानीटरिंग कर रही है। वह बीमार बच्चों पर लगातार नजर बनाए हैं। बीमार बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अभी बच्चे घरों ही आराम कर रहे हैं।राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल वल्मरा में कुल 44 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

शनिवार को विद्यालय में बच्चे स्कूल आए थे। कुछ बच्चों को खांसी, जुकाम होने पर विद्यालय के शिक्षकों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 36 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इससे 22 बच्चे जुकाम, वायरल बुखार से ग्रसित पाए गए। कक्षा सात के 14 बच्चों में से 10 बच्चे वायरल फीवर से संक्रमित मिले। डॉक्टरों ने सभी बीमार बच्चों को तीन दिन की दवा वितरण कर घर पर ही आराम करने को कहा है। अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
स्कूल किया बंद, एक को खुलेगा स्याल्दे। बच्चों के स्वास्थ्य के चलते स्कूल को 30 और 31 जनवरी को भी बंद कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि अब विद्यालय एक फरवरी को खुलेगा। बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required