Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मानसून सत्र : विपक्ष के विधायक बैठे धरने पर, बागेश्वर में मतदान जारी !

मानसून सत्र : विपक्ष के विधायक बैठे धरने पर, बागेश्वर में मतदान जारी !

PEN POINT, Dehradun, Bageshwar : उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन सदन में बागेश्वर के पूर्व विधायक दिवंगत चन्दन राम दास को श्रद्धांजलि दी गयी। वहीँ कांग्रेस विधायक पहले ही दिन सदन की सीढ़ियों पर तख्तियां लेकर धरने पर बैठे। तख्तियों पर सदन को लंबा चलाने और जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर उठने वाले सवालों के जवाब देने की बात लिखी हुई थी। शोक होने के कारण आज प्रश्न काल नहीं हो पायेगा।

धामी के दो साल पूरे, युवा मुख्यमंत्री ने नहीं किया निराश, हिंदुत्व के ब्रांड बनकर उभरे

इस मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में काफी घपला होने के आसार हैं। बुधवार को वित्तमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल सदन के पटल पर राज्य के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे। विधानसभा स्पीकर ऋतू खंडूरी ने सभी दलों के विधायकों से सदन को शांतिपूर्ण से चलने की अपील की है। बता दें की इस बार विधायकों की तरफ से 614 प्रश्न लगाए गए हैं।

शुरू हो रहा है ‘हरियाली को अलविदा’ कहने का जश्न

उत्तराखंड सरकार की तरफ से बुधवार को अनुपूरक बजट तो पेश किया ही जाएगा इसके अलावा प्रदेश के राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण जैसे बहुप्रतीक्षित विधेयक समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में के पटल पर रखा जाएगा।

सिंगापुर में भारतीय मूल के थर्मन बने राष्ट्रपति, जानिए किन देशों में राष्ट्रप्रमुख हैं भारतीय

छह सितंबर को प्रश्न काल होगा। सात सितंबर को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश पहले ही घोषित है। आठ सितंबर को चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा। आगे के सदन की कार्यवाही के लिए छह सितंबर को कार्यमंत्रणा की बैठक होनी है।

जिंदगी सलाम : पूर्ण विराम से आगे नई शुरूआत

बागेश्वर में मतदान जारी !

बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए आज हो रहे उपचुनाव में मतदान चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने मतदान केंदो का निरिक्षण किया। विधानसभा के सभी 188 बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

'Pen Point

सुरक्षा के नजरिये से सभी व्यवस्थाएं चाक चोबंद की हुई हैं। विधानसभा क्षेत्र के कुल 118265 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सूची में 60897 पुरूष व 58076 महिला मतदाता हैं। वहीँ सर्विस मतदाता 2207 हैं। विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन तथा 28 सेक्टरों में बांटा गया है।

क्षेत्र में नौ शेडो एरिया बूथ है, जिनमें संचार के लिए पुलिस वायरलैस रिपीटर लगाये गये है तथा 15 बनरलेवल बूथ चिन्हित है, जिनमें माइक्रो आब्जर्वर लगाये जाएंगे। 94 बूथों मेंवेबकास्टिंग करायी जाएगी।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required